पंजाब पंजाब के बर्खास्त AIG राज जीत की बड़ी मुश्किलें , प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज By News Sixer 24 - May 23, 2023 5:24 PM 63 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पंजाब के बर्खास्त AIG राज जीत की बड़ी मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसटीएफ की स्पेशल एसआईटी ने राजजीत के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया है। ड्रग पैडलरो से रिश्वत मांगने एवं उन्हें संरक्षण देने के राज जीत पर आरोप लगे हैं।