बरगाड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य साजिशकर्ता हिरासत में

103
0

बरगाड़ी बेअदबी मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकर्ता को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बेंगलूरू एयरपोर्ट पर मुख्य आरोपी संदीप बरेटा को किया डिटेन। 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़ी तीनों एफ.आई.आर. में संदीप नामजद है। संदीप बरेटा को कोर्ट ने भगोड़ा ऐलान किया हुआ था।पूरे 8 साल बाद संदीप बरेटा को काबू किया गया है।

बरगाड़ी मामले में तीन नामजद थे जिनमें संदीप बरेटा, हर्ष धूरी, प्रदीप कलेर शामिल थे। इनमें से 2 अभी भी फरार हैं। फरीदकोट की पुलिस टीम बेंगलूरू रवाना हो चुकी हैं, जल्द ही संदीप को फरीदकोट लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें संदीप बरेटा डेरा सिरसा की राष्ट्रीय कमेटी का सदस्य है।