Breaking :दिन चढ़ते ही जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में हंगामा! मेन गेट को किया बंद

74
0

जालंधर: दिन चढ़ते ही आज सुबह मकसूदां सब्जी मंडी के तमाम सब्जी विक्रेताओं द्वारा मंडी के मेन गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । दरअसल, प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सब्जी मंडी के दोनों मेन गेटों पर सरकारी रेट की बजाए मनमर्जी के रेट की पर्ची काटी जाती है, जिसके रोष में धरना प्रदर्शन किया गया । उन्होंने मांग की है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए । सब्जी विक्रेताओं के प्रधान सूबेदार यादव ने कहा कि सरकारी दाम 10 रुपए हैं जबकि ठेकेदार मनमर्जी से रेहड़ी वाले सब्जी विक्रेताओं से 30 से 40 रुपए की मांग करते हैं।

यह सरासर धक्के शाही है उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और ठेकेदारी प्रथा को बंद करना चाहिए । वहीं सब्जी मंडी के प्रधान डिंपी सचदेवा ने कहा कि ठेकेदार सब्जी विक्रेताओं से सरकारी दाम जो कि 15 रुपए हैं उससे 3 गुण ज्यादा पैसा लेकर सब्जी विक्रेताओं के साथ धक्का कर रहा है जो सरासर अन्याय है । उन्होंने कहा कि जो छोटे सब्जी विक्रेता हैं उन्हें 100 रुपए देने ही होते हैं चाहे उनका सामान बिके या ना बिके। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रेहडी वालों या टेंपो वालों की पर्ची काटनी है तो इनको प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी में पार्किंग की जगह भी मुहैया करवाई जाए।