चंडीगढ़ः एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कई अफसरों को इधर से उधर भेजा गया है। IAS रुपेश कुमार को अब सेकेट्री एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड और रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसाइटीज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। पहले ये दोनों ही विभाग डीसी विनय प्रताप सिंह संभालते थे। इसके अलावा PCS अधिकारी हरजीत सिंह संधू नगर निगम चंडीगढ़़ के एडिशनल कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं HCS अधिकारी सुमित सिहाग को सीटको के चीफ जनरल मैनेजर और पशुपालन विभाग का डायरेक्टर व ज्वाइंट डायरेक्टर हाउसिंग की जिम्मेदारी भी दी गई है।
चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल की ओर से तबादलों के आदेश जारी किए गए है। दानिश के अधिकारी नवीन को डायरेक्टर एग्रीकल्चर व एग्रीकल्चर सेंसिस कमिश्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले ये विभाग आईएएस अधिकारी हरगुनजीत कौर को दिया गया था।
बता दें कि बीते मंगलवार को ही हरियाणा सरकार ने दो आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। जिसमें डॉ. बलप्रीत सिंह को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्रशासक एवं अर्बन एस्टेट गुरुग्राम का अतिरिक्त निदेशक और गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड का एडिशनल सीईओ बनाया गया है। तो वही आईएएस रमेश चंद्र बिढ़ान को हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड का आतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसके अलावा एचसीएस राजेश पुनिया को सिटी मजिस्ट्रेट पंचकूला की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं सिद्धार्थ दहिया को फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एस्टेट ऑफिसर एवं लैंड एक्विजेशन ऑफिसर नियुक्त बनाया गया है। 10 अप्रैल को भी हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। नौ जिलों के डीसी समेत 52 अधिकारियों का तबादला किया गया था। पंचकूला, रोहतक, नूंह, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, कैथल, पानीपत, अंबाला और रेवाड़ी के जिला उपायुक्त बदले गए थे।