Twitter Competitor App : अगले माह आ सकता है टिवटर जैसा ऐप, यह कंपनी करेगी लांच

103
0

Twitter Competitor App : सोशल मीडिया की जानी-मानी कंपनी मेटा अगले महीने ट्विटर जैसा ऐप्लिकेशन लॉन्च कर सकती है। मार्च महीने से ही इस बारे में खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी। अब इस विषय में कई लोगों ने जानकारी शेयर की है। एक फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट कर बताया कि मेटा अगले महीने ट्विटर जैसा ऐप लॉन्च कर सकती है। उन्होंने इसका इंटरफेस भी शेयर किया है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं।

दरअसल, इंस्टाग्राम पर लोग फीड में अब पहले के मुकाबले कम पोस्टिंग करते हैं और ये एक तरह से डिस्कवरी प्लेटफार्म बन गया है। यूजर्स स्टोरी और DMs के जरिए इंस्टा पर ज्यादा बातचीत करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेटा ट्विटर जैसा ऐप ला रहा है जहां वे ट्विटर की तरह पोस्ट कर सकते हैं और कोई भी इस पोस्ट के साथ जुड़ सकता है। यूजर्स इंस्टा फॉलोअर्स को इस ऐप पर Sync भी कर सकते हैं।