Punjab News: पंजाब में सनसनीखेज वारदात, जहरीला लड्डू खिलाकर 25 कुत्तों को मारा

74
0

Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के जिला खन्ना में 25 कुत्तों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लड्डू में जहर मिलाकर कुत्तों को खिलाया गया है। जहरीला लड्डू खाकर 25 कुत्तों की मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक खन्ना के केहर सिंह कॉलोनी में एक दिन में 25 कुत्तों की मौत हो गई है। एक दिन में 25 कुत्तों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया है कि किसी ने शरारत करके कुत्तों को जहरीले लड्डू खिला दिए, जिसके बाद तड़प-तड़प कर 25 कुत्तों ने दम तोड़ दिया।