Tesla: टेस्ला ने पेश की भारत में मैन्युफेक्चरिंग की योजना, सरकार इन चीजों पर दे सकती है रियायत

67
0

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के मालिक और दूसरे सबसे बड़े रईस शख्स Elon Musk अब चीन की बजाए भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाना चाहते हैं। मस्क ने भारत में बड़ा दांव लगाने का निर्णय किया है। बदले हुए नजरिए के साथ, एलन मस्क की टेस्ला अब भारत में कार मैन्युफेक्चरिंग पर विचार कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अब पहले की तरह अपनी उस मांग को लेकर दबाव नहीं बना रही है, कि सरकार पहले पूरी तरह से निर्मित यूनिट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करे। यहां ध्यान देने वाली बात है कि 40,000 डॉलर और उससे अधिक की लागत वाली कारों पर भारत में 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है। इससे कम कीमत वाली कारों पर ड्यूटी 60 फीसदी है। टेस्ला की पहले मांग थी कि आयात शुल्क को घटाकर 40 फीसदी किया जाए, उसके बाद वह भारत में मैन्युफेक्चरिंग पर विचार करेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी सूत्रों का कहना है कि टेस्ला की टीम जो भारत आई है, उन्होंने भारत के लिए एक निर्माण योजना तैयार की है। इस टीम में आपूर्ति श्रृंखला के अधिकारी शामिल हैं और यह टीम प्रमुख मंत्रालयों के साथ-साथ प्रधान मंत्री कार्यालय में अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर रही है।