Police Slapped the Woman : पंजाब पुलिस के एक जवान ने महिला को थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों ने आरोपी पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरदासपुर के गांव भामड़ी की है। पुलिस टीम दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर करने आई थी। इस दौरान पुलिस के साथ जिला प्रशासन टीम भी थी।
बताया जा रहा है कि भूमि अधिग्रहण के दौरान प्रशासन की टीमों और किसानों के बीच खींचतान हुई। इस बीच विरोध कर रही किसान महिला को पुलिस कर्मचारी ने थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो भी बना। इसके अलावा पुलिस कर्मियों पर किसान नेताओं को घसीटने और दस्तार उतारने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। इस वजह से प्रदेश के कई इलाकों में माहौल तनावपूर्ण है।
लोगों धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के हाथ वायरल वीडियो लगा, जिस पर संज्ञान लेते हुए और हालातों को देखते हुए आरोपी को लाइन हाजिर कर दिया गया। उसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही हैं।