जालंधर: दर्दनाक! मरीज की दवाइयां ले जा रही महिला आई ट्रक की चपेट में, मौत, पढ़ें व देखें

55
0

डॉ. बीआर अंबेडकर चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौक़े पर मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक डॉ. बीआर अंबेडकर चौक की तरफ़ से फ़ुटबाल चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार कर रही औरत को ट्रक चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे थाना 4 के जांच अधिकारी सतविंदर सिंह ने बताया कि मृतक बिहार की रहने वाली है। वह अपनी दवाई लेने के लिए ESI अस्पताल की ओर जा रही थी। उसी दौरान सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गई, जिसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक उन्होंने हिरासत में ले लिया है।