Haryana news : हरियाणा के इस गांव से सामने आया अजीबोगरीब मामला, जोहड़ खुदाई में मिला डेढ़ क्विंटल का कछुआ

70
0

Haryana news : राजनीति की नर्सरी कहे जाने वाले सिरसा जिले के गांव चौटाला में सालों पुराने जोहड़ की खुदाई के दौरान एक अजीब चीज दिखाई देने पर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. जैसे ही गांव और आसपास के क्षेत्र में इसकी सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए उमड़ पड़े.

बता दें कि गांव चौटाला में सालों पुराने जोहड़ की खुदाई के दौरान डेढ़ क्विंटल का कछुआ मिला है. बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान मशीन के समक्ष पानी में एक बहुत बड़ा जानकर अटका हुआ प्रतीत हुआ. मशीन चालक ने उतर कर देखा तो वह कछुआ निकला.

तालाब में पानी की मात्रा अधिक होने के चलते मछुआरों को बुलाकर भारी वजनी कछुए को बाहर निकाला गया. मछुआरों ने ग्रामीणों की मदद से कछुए को खेत में बनी डिग्गी में छोड़ दिया. जहां इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मछुआरे ने बताया कि पकड़ा गया कछुआ पत्तल प्रजाति है.