शेयर बाजार टूटा सेंसेक्स 61900 के नीचे IT और मेटल स्टॉक्स में बिकवाली

66
0

Stock Market LIVE: शेयर बाजार बुधवार को हल्की मजबूती के साथ खुले. लेकिन चंद मिनटों में भी लाल निशान में चले गए. IT स्टॉक्स में जोरदार गिरावट से बाजार पर दबाव बना. इससे BSE सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 61,850 के नीचे फिसल गया. इसी तरह निफ्टी भी 30 अंक टूटकर 18,300 के पास ट्रेड कर रहा है.

बाजार की नरमी में IT और मेटल स्टॉक्स सबसे आगे हैं. NSE पर निफ्टी IT और मेटल इंडेक्स आधे-आधे फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी में JSW Steel और टेक महिंद्रा के शेयर 1-1 फीसदी नीचे फिसल गए हैं, जोकि इंडेक्स के टॉप लूजर भी है. जबकि BPCL में सवा फीसदी की मजबूती है. इससे पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 413 अंक गिरकर 61,932 पर और निफ्टी 112 अंक टूटकर 18,286 पर बंद हुए थे.

BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में 19 शेयरों में नरमी देखने को मिल रहा है. IT स्टॉक्स में बिकवाली के चलते TECH MAH और इंफोसिस के शेयर टॉप लूजर हैं. दोनों 1-1 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं.SENSEX STOCKS