Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल एक शिकायत के बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यापारी ने व्हॉटसअप कॉल पर फिरोती मांगने और गोली से उड़ाने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई।
इस पर पुलिस ने लॉरेंस विश्नाई के गुर्गे को गिरफ्तार किया।
लॉरेंस के गुर्गे ने 14 महीने पहले व्यापारी पर फायरिंग भी करवाई थी।इस हमले में वह बच गय था। लॉरेंस के गुर्गे पवन सोलंकी ने व्यपारी से 5 लाख की फिरौती मांगी और नहीं देने पर शूट करने की धमकी दी।माता का थान थाना एसएचओ प्रेम दान रतनू ने बताया कि कालू व प्रीतम सिंह ने थाने में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई। ये रिपोर्ट 9 फरवरी को दर्ज करवाई थी जिसमें उसने लिखा कि 30 जनवरी को उसके मोबाईल पर एक व्हाटसप कॉल आया।उस कॉल को जब उसने रिसीव किया तो कॉल करने वाले ने अपना नाम पवन सोंलकी बताया और बोला कि मेरे क्षेत्र मे व्यापार करना है तो मुझे 5लाख रुपए कल 31 जनवरी तक गोकुल जी की प्याऊ मण्डोर में उसके आदमी को दे देने होंगे। वरना उसके आदमियों से गोली से उड़वा देगा। उसने कॉल पर बताया कि पहले भी 14 माह पूर्व उसी के शूटर ने गोली से हमला करवाया था।उस हमले में वो बच गया था। उसने बताया कि पवन ने धमकी दी कि इस बार रुपए नहीं देने पर वह जाने से मरवा देगा और फोन काट दिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरु की।
पुलिस ने आरोपी की तलाश कर पदाला बेरा मंडोर के रहने वाले पवन सोलंकी को मण्डोर पुलिस थाना से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया ।पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी पुलिस थाना मण्डोर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ पहले भी थानों में मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट आदि के क़रीबन एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है ।