जालंधर: कल शुरु होगा आदमपुर फ्लाईओवर का कार्य, हिमाचल जाने वालों को मिलेगा तोहफा

148
0

लंबे समय से अधुरे पड़े आदमपुर फ़्लाई ओवर के काम कल से शुरू होने जा रहा है। पंजाब सरकार ने कल जालंधर में कैबिनेट की मीटिंग रखी है, जिसमें सीएम जालंधर सहित आदमपुर के लोगों की माँग को पूरा करेगें। भगवंत मान कल फ़्लाई ओवर का उद्घाटन करेंगे इसके साथ ही कैबिनेट की मीटिंग में कई बड़े फ़ैसले लिए जाएंगे, जिसमें जिन 26000 टीचरों को पक्का किया गया है उनके नोटिफिकेशन को भी हरी झंडी मिल सकती है। इसी कड़ी मे कैबिनेट मीटिंग व विभिन्न कार्यों के शुभारम्भ पश्चात जालंधर – दिल्ली हाईवे पर स्तिथ Club Cabana मे मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट ‘लोक मिलनी’ करेगी जिसमे मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुन आवश्यक आदेश जारी किए जाएंगे।