केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली

57
0

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कल शाम उनके दिल्ली आवास पर फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। मंत्री के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया और अब पुलिस मामले की जांच जारी है।

आपको बता दें की यह पहला मौका नहीं है जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें इस तरह की धमकी मिल चुकी है। इस साल इससे पहले भी एक ऐसी खबर सामने आई थी। उस वक्त केंद्रीय सड़क औऱ परिवहन मंत्री से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गई थी। उस वक्त फोन करने वाले ने खुद को जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांत बताया था। उस वक्त केंद्रीय मंत्री के नागपुर में स्थित जनसंपर्क कार्यालय में यह फोन किया गया था। फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर केंद्रीय मंत्री को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी।