जालंधर लोकसभा उप चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसके तहत नए सिरे से वार्डबंदी फाइनल करने के लिए 19 मई को मीटिंग बुलाई गई है। यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम के जनरल हाउस का कार्यकाल 25 मार्च को पूरा हो गया है लेकिन अभी तक नगर निगम चुनाव करवाने के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, जिसके लिए भले ही नए सिरे से वार्डबंदी फाइनल न होने का हवाला दिया जा रहा है। लेकिन असलियत यह है कि आम आदमी पार्टी द्वारा पहले जालंधर लोकसभा उप चुनाव के नतीजों का इंतजार किया जा रहा था अब जीत हासिल करने से उत्साहित आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा नगर निगम चुनाव करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसके संकेत लोकल बॉडीज विभाग द्वारा नए सिरे से वार्डबंदी फाइनल करने के लिए 19 मई को मीटिंग बुलाने से मिल रहे हैं।
अगर 19 मई को होने वाली मीटिंग के दौरान वार्डों की बाउंड्री में बदलाव करने के अलावा वार्डों की नंबरिंग व रिजर्वेशन को लेकर विधायकों के बीच सहमति बन गई तो नए सिरे से वार्डबंदी फाइनल करने से पहले पब्लिक से एतराज मांगने जरूरी है जिसके लिए ड्राफ़्ट नोटिफिकेशन जारी करने का प्रावधान है और लोगों के सुझाव के अनुसार फैसला लेने के बाद फाइनल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है