उपचुनाव के लिए शुरू हुई मतगणना, नौ बजे तक आएगा रुझान; 19 उम्मीदवार मैदान में

54
0

जालंधर: जालंधर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गणना शुरू हुई। अब ईवीएम भी खुल गई है। रुझान नौ बजे तक आने का अनुमान है।

मतगणना कपूरथला रोड स्थित डायरेक्टर लैंड रिकार्ड, स्टेट पटवार स्कूल और सरकारी आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स कालेज में स्थापित किए गए मतगणना केंद्रों पर हो रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल हैं और मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर 20 मतगणना दल (रिजर्व सहित) तैनात हैं। इस सीट पर मतदान 10 मई को हुआ था।