लोकसभा उपचुनाव को लेकर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता जालंधर दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने रूट प्लान भी जारी किया था। वहीं आज कांग्रेस नेता से मिलने का समय भी जारी किया गया था। लेकिन अब मूसेवाला के माता-पिता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को आज कांग्रेस नेता से मुलाकात से पहले ही रोक लिया गया है। पता चला है कि पुलिस ने दोनों को जालंधर के रास्ते में ही कहीं पर नजरबंद करके रखा है। इस मामले को लेकर मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बात करनी चाही, लेकिन ना तो उनसे बात हो पाई है और ना ही जिस कांग्रेस नेता को मिलने आना था उनसे बात हो पाई है।लोकसभा उपचुनाव के बीच पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता इंसाफ यात्रा निकाल रहे हैं। लेकिन इस यात्रा में उन्हें लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा। मूसेवाला के माता-पिता जहां जाते हैं, वहां पर मूसेवाला के फैंस की भीड़ जुट जाती है। पिछले दिनों जालंधर में इंसाफ यात्रा के दौरान रामामंडी फ्लाई ओवर के नीचे जुटी भीड़ को पुलिस ने तितर-बितर कर दिया था। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि मूसेवाला के माता-पिता के पास इकट्ठे करने की परमिशन नहीं थी। मूसेवाला के माता-पिता से मिलने के लिए खड़े लोगों को पुलिस ने पहले अनाउंसमेंट करके जाने के लिए कहा, लेकिन जब लोग नहीं माने तो उन्हें बलपूर्वक मौके से भगा दिया गया। कुछ युवकों को तो पुलिस ने डिटेन करने की कोशिश भी की।