जालंधर उपचुनाव में बीबी जगीर ने दिया भाजपा को समर्थन, शिअद से चल रहीं हैं नाराज

50
0

जालंधर। जालंधर लोकसभा उपचुनाव में शुक्रवार को बड़ी राजनीतिक घटना हुई। एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अकाली नेता बीबी जगीर कौर ने भाजपा उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को समर्थन देने की घोषणा की।

शिअद से हैं नाराज
शिअद से नाराज चल रहीं बीबी जगीर को मनाने एक दिन पहले अकाली नेता परमजीत सिंह सरना पहुंचे थे, लेकिन वह नहीं मानीं। भाजपा के पंजाब प्रभारी विजय रूपाणी की मौजूदगी में बीबी जगीर ने कहा कि सिख पंथ और विरासत से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को हल कराने की जरूरत है और यह प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में ही संभव नजर आ रहा है।

कई मांगे रखीं
बीबी ने सभी समर्थकों की सहमति के साथ भाजपा को समर्थन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपनी कई मांगें भी रखी हैं। इनमें बंदी सिंहों की रिहाई, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु तेग बहादुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने, आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान विरोध दर्ज कराने वाले धर्मी फौजियों की रिहाई आदि की मांग शामिल है।

रूपाणी ने कहा कि वह जल्द ही बीबी जगीर कौर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के साथ बैठक कराएंगे।