जालंधर Civil Hospital में जच्चा-बच्चा वार्ड की खुली पोल, कैमरे में कैद हुआ मंजर

65
0

पंजाब डेस्क: महानगर में जहां भीषण गर्मी अपने तेवर दिखा रही है तो वहीं जालंधर के सिविल अस्पताल में भी गर्मी का आलम इस तरह है कि लोगों को अपनी सुविधा के लिए खुद ही सोचना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में बिजली गुल होने से जच्चा-बच्चा वार्ड में हाहाकार मच गई। लगातार 3 घंटे बिजली न आने से छोटे-छोटे मासूम व परिजन बेहाल हो गए। यह मंजर वहां मौजूद लोगों ने अपन कैमरे में कैद कर लिया  जिसने सिविल अस्पताल की पोल खोल कर रख दी है।

PunjabKesari

बता दें कि जच्चा-बच्चा वार्ड में बच्चों के साथ पहुंचे परिजन अपने मरीज को गर्मी से राहत लेने के लिए घर से पंखे लेकर अस्पताल पहुंच गए। जब मरीजों से इस बारे बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। वहीं इस बावत डॉक्टरों से पूछना चाहा तो उन्होंने भी किनारा कर लिया।

PunjabKesari