छावनी में तब्दील हुआ Jalandhar Court, भारी पुलिस बल तैनात, जानें क्यों…

53
0

जालंधर : खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह  और लवप्रीत को पुलिस जालंधर सेशन कोर्ट में लेकर पहुंची है। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।बताया जा रहा है कि पुलिस ने क्रिमिनल रिवीजन एप्लीकेशन दायर की थी, जिस संबंध दोनों को कोर्ट में लाया गया है। फिलहाल, दोनों  हरप्रीत और लवप्रीत गाड़ी में ही बैठे हैं। कुछ ही देर में जज के सामने पेश होंगे।

PunjabKesari

 क्या है मामला 
आपको बता दें खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जालंधर के एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि शाम को गश्त के दौरान पुलिस को फिल्लौर में नेशनल हाईवे के किनारे एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी मिली। इस क्रेटा गाड़ी के शीशे भी काले कर दिए गए थे, जिसके चलते शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें बैठे लोगों से 4 ग्राम आइस बरामद हुई। इस दौरान लवप्रीत पुत्र गुरप्रीत निवासी चीमा वार्ड थाना ब्यास और हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी पुत्र तरसेम सिंह निवासी जल्लूपुर खेड़ा थाना खिलजियां को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 4 ग्राम आइस, वेइंग स्केल, लाइटर आदि भी बरामद हुआ। गुरप्रीत सिंह के पास से 2 फोन बरामद हुए थे।