Jalandhar: शरारती तत्वों का कारनामा, घर के बाहर खड़ी गाड़ी को लगाई आग

59
0

जालंधर: पंजाब के जालंधर से घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग लगाने की खबर सामने आई है। घटना को अंजाम कुछ शरारती तत्वों द्वारा दिया गया है और यह घटना रात करीब 2 बजे की है।

जानकारी के अनुसार एक्टिवा और बाइक पर चार युवक आए थे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बता दें कि ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। इलाके के लोगों ने मिलकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित का कहना है कि उसने 2020 में नई गाड़ी खरीदी थी और अभी तक वह किश्तें भी पूरी तरह से नहीं चुका पाया है।

बता दें कि पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक जांच में पुलिस ने पता लगाया कि युवकों द्वारा पहले कार का शीशा तोड़ा गया, बाद में पेट्रोल से गाड़ी जला दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शरारती तत्वों को काबू कर लिया जाएगा।