Navjot Sidhu ने पत्नी को लेकर शेयर नई Post, कहा- आखिरकार उनकी Wife…

42
0

पंजाब डेस्क : नवजोत कौर सिद्धू पिछले कुछ महीनों से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़ रही हैं। इस बीच पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के बारे में ताजा जानकारी सांझा की है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीटर (एक्स) पर लिखा कि, ”नवजोत कौर सिद्धू की रेडियोथेरेपी पूरी हो गई है… दूसरी सर्जरी के बाद 6 महीने के कठिन इलाज के बाद आखिरकार वे कल बाहर जाने के लिए तैयार हो गई हैं।”

PunjabKesari

हालांकि, नवजोत सिद्धू अपनी पत्नी के साथ कहां बाहर जा रहे हैं, इसकी जानकारी उन्होंने सांझा नहीं की है। आपको बता दें कि नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और पिछले कई महीनों से उनका इलाज चल रहा है। कैंसर के खिलाफ लड़ाई में नवजोत सिंह सिद्धू भी डॉ. नवजोत कौर को पूरा समर्थन दिया। हर कीमोथेरेपी के बाद नवजोत सिंह सिद्धू उन्हें कभी रोमांटिक यात्रा पर तो कभी आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाते थे। इन यात्राओं के दौरान उनके बच्चे भी कई जगहों पर नजर आए।