Breaking News: मोहिंदर भगत ने ली विधायक पद की शपथ

59
0

पंजाब डेस्क: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर वेस्ट के उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने आज विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण की है। वही बता दें कि जालंधर वेस्ट में जीत हासिल करने के बाद सी.एम. मान ने मंत्री बनाने का वादा किया था। यह शपथ उन्होंने सी.एम. मान के मौजूदगी में ली। मोहिंदर भगत सिंह ने विधानसभा में स्पीकर के दफ्तर में विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण की । मोहिंदर भगत ने शपथ ग्रहण करने से पहले सी.एम. मान से परिवार सहित मुलाकात की। गौरतलब है कि जालंधर वेस्ट में आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारा था, जो बड़े मार्जन के साथ जीते।  सी.एम. मान ने शपथ ग्रहण करने के बाद मोहिंदर भगत का मुंह मीठा करवाया।

वहीं मोहिंदर भगत आज रस्मी तौर पर विधानसभा का हिस्सा बन चुके हैं। उनका अढ़ाई साल का कार्यकाल होगा। बता दें कि जालंधर वेस्ट में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मोहिंदर भगत सिंह ने 37,325 के मार्जन से उपचुनाव में जीत हासिल की। मोहिंदर भगत  भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल को हरा कर जीते हैं। कांग्रेस के साथ भी इनका मुकाबला दिलचस्प था। जालंधर वेस्ट में हुए उपचुनाव में मोहिंदर भगत को 55,246, भाजपा 17,921, कांग्रेस 16,757 व अकाली दल 1,242 वोटें मिली थीं।