ग्लोबल कंपनियों ने चीन को छोड़ किया भारत का रुख, 2030 तक 835 बिलियन डॉलर का होगा एक्सपोर्ट

50
0

बिजनेस डेस्कः दुनिया की दिग्गज कंपनियां ग्लोबल सप्लाई चेन के लिए चीन का विकल्प तलाश रही हैं और इसका बड़ा फायदा भारत को मिलता नजर आ रहा है। ग्लोबल सप्लाई चेन में हो रहा बदलाव कई एशियाई देशों के लिए ग्रोथ का सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है जिसकी अगुवाई भारत करेगा। नोमुरा ने इसे लेकर रिपोर्ट जारी किया है जिसमें चाईना प्लस वन स्ट्रेटजी पॉलिसी को लेकर 130 फर्म के साथ सर्वे किया गया है। इस सर्वे के मुताबिक ग्लोबल कंपनियां सप्लाई चेन के लिए चीन के बाहर दूसरे देशों में अवसर तलाश रही हैं और एशिया में भारत को इसका बड़ा फायदा होगा जिसके बाद वियतनाम और मलेशिया की बारी आती है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का एक्सपोर्ट्स 2030 तक 835 बिलियन डॉलर का हो जाएगा जो 2023 में 431 बिलियन डॉलर रहा था।

2030 करीब दोगुना हो सकता है एक्सपोर्ट्स

नोमुरा के एशियाई अर्थशास्त्री सोनल वर्मा, ऑरोदीप नंदी समेत इंडिया रिसर्च टीम से सालोन मुखर्जी ने एशिया न्यू फ्लाइंग गीज नाम से रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में उन सेक्टर्स की पहचान की गई है जहां भारत के लिए सबसे ज्यादा अवसर पैदा होने वाला है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, सेमीकंडक्टर (एसेंबलिंग, टेस्टिंग), एनर्जी (सोलर) के अलावा फार्मास्युटिकल्स शामिल है। नोमुरा के मुताबिक, सालाना 10 फीसदी के ग्रोथ के साथ भारत का एक्सपोर्ट्स 2030 तक 835 बिलियन डॉलर का हो जाएगा जो 2023 में 431 बिलियन डॉलर रहा था।

अमेरिका और विकसित देशों से भारत में निवेश

नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल वैल्यू चेन में चीन की भूमिका में बदलाव हो रहा है। चीन सबसे बड़ा निवेशक है और उसके ज्यादातर निवेश आसियान (ASEAN) में केंद्रित है जबकि भारत में निवेश अमेरिका के अलावा विकसित एशियाई देशों से आ रहा है। नोमुरा ने कहा, कई देशों में अलग-अलग सेक्टर में इक्विटी में निवेश के असर हैं लेकिन हम भारत और मलेशिया को लेकर बेहद उत्साहित है। नोमुरा ने निवेशकों से छोटी अवधि में संयम रखने की नसीहत दी है लेकिन बुनियादी तौर पर व्यापक असर देखने को मिलेगा ज्यादा ही आने वाले समय में कई अवसर नजर आएंगे।

PLI स्कीम से बढ़ेगा मैन्युफैक्चरिंग

नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत जरूरी इकोसिस्टम को तैयार कर अपने ठंडे पड़े मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जान फूंकने में जुटा है जिसके लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम बहुत मायने रखता है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत सीधे सर्विसेज सेक्टर के नतृत्व वाले ग्रोथ को लेकर आगे बढ़ गया लेकिन लो-कॉस्ट लेबर-इंसेटिव मैन्युफैक्चरिंग के अवसर को हासिल करने में पीचे रह गया जिसका फायदा चीन और दूसरे एशियाई देशों ने उठाया है।