पंजाब डेस्क: पंजाब के पटियाला से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पटियाला के बनूड़ में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है। खबर मिली है कि बनूड़ सनेटा के पास हुए इस एनकाउंटर में एक गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी है। घायल गैंगस्टर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
आपको बता दें कि पुलिस और गैंगस्टरों के बीच एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चली और एक गोली गैंगस्टर के पैर पर लगी। गैंगस्टरों की पहचान दीपक और रमनदीप सिंह के रूप में हुई है और उनसे पुलिस ने एक रिवॉल्वर और एक पिस्टल भी बरामद की है।