Punjab: भूकंप से कांपी धरती, इस इलाके में महसूस किए गए झटके

71
0

पंजाब डेस्क: पंजाब की कुछ जगहों पर भूकंप के झटके लोगों द्वारा महसूस किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार हिमाचल के साथ लगते होशियारपुर में भूकंप के झटकों को फील किया गया है।

बता दें कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 रिकार्ड की गई है। शाम 4:14 पर भूकंप धरती से एकदम दस किलोमीटर नीचे हिलजुल के चलते महसूस किया गया। तीव्रता ज्यादा नहीं थी जिसके कारण छोटे इलाकों में ही झटके महसूस किए गए थे।

जानकारी के अनुसार किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। भूकंप का क्षेत्र झज्जर शहर से लेकर 10 किलोमीटर उत्तर में और नई दिल्ली से 53 किलोमीटर पश्चचिम में था।