Punjab: श्री हजूर साहिब माथा टेकने जा रहे परिवार के साथ बड़ा हादसा, 5 सदस्यों की मौ@त

55
0

पंजाब डेस्कः श्री हजूर साहिब माथा टेकने जा रहे 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत होने की खबर सामने आई है।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए रणजीत सिंह झिंगड़ पूर्व सरपंच गांव झिंगड़ा जिला शहीद भगत सिंह नगर ने बताया कि हमारे गांव के स्व. चूहड़ सिंह की धर्मपत्नी भजन कौर उसका पोत्रा तजिंदर सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह और बहन बलवीर कौर उसका बेटा जसप्रीत सिंह निवासी कनाडा जो कुछ दिन पहले कनाडा से अपने पिता की अस्थियां जल प्रवाह करने के लिए आए थे। इसके बाद फिर 28 जून को सभी एक इनोवा गाड़ी में सवार होकर धार्मिक स्थान श्री हजूर साहिब को जा रहे थे।

जब इनकी गाड़ी धार्मिक स्थल से दो घंटे की यात्रा के नजदीक जोतमाल महाराष्ट्र क्षेत्र के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, भीषण दुर्घटना में गाड़ी चकनाचूर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी को काटकट शवों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में ड्राइवर जसविंदर सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।