लुधियाना: लुधियाना वासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, ग्यासपुरा रेलवे फाटक पर ट्रैक की मुरम्मत के कार्य के चलते 5 से 7 जुलाई तक रास्ता बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। ग्यासपुरा से जमालपुर और चंडीगढ़ रोड की तरफ जाने वाले वाहन ढंडारी फोकल प्वाइंट पुल से होते हुए आगे जा सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस संबंधी क्षेत्र में बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ बोर्ड भी लगा दिए गए है। ट्रैफिक जोन इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि लोग मुरम्मत कार्य के दौरान बताए गए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।