Jalandhar : विवादों में घिरा शीतल अंगुराल का भाई राजन अंगुराल, लगे ये गंभीर आरोप

73
0

जालंधर : जालंधर से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल व उसका भाई राजन अंगुराल विवादों में घिर गए हैं। बताया जा रहा है कि शीतल के भाई राजन अंगुराल ने एक केस के राजीनामे के बदले 5 लाख रुपए ऐंठने के आरोप लगे हैं। इस बात का खुलासा आम आदमी पार्टी के नेता व श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंद्र कंग ने किया है। मालविंद्र कंग का कहना है कि जालंधर से एक परिवार का कुछ विवाद चल रहा था। जब यह मामला शीतल व उसके भाई के पास पहुंचा तो उन्होंने पीड़ित से 5 लाख 20 हजार रुपए की मांग की और कहा कि इसके बाद केस खत्म हो जाएगा। लेकिन इसके बाद परिवार से 2 लाख रुपए और मांगे गए। परिवार के पास राजन अंगुराल की रिकार्डिंग भी पड़ी है, जिसमें वह पैसे मांग रहे हैं। यह पैसे अलग-अलग किश्तों में लिए गए थे। कंग ने आरोप लगाए हैं कि जब परिवार ने अपने तौर पर राजीनामा करने की कोशिश की तो राजन ने उन्हें डराया धमकाया। फिलहाल मामले की जांच टीमें कर रही हैं तथा सभी तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।