आज से खुले Punjab के सभी Schools, जानें क्या हैं Timing

50
0

पंजाब डेस्कः पंजाब के समूह सरकारी, प्राइवेट, ऐडिड और मान्यता प्राप्त स्कूल आज 1 जुलाई से पुन:  खुल गए है। पंजाब सरकार ने राज्य में 21 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टी के कारण बंद कर दिए थे। स्कूल अपने निर्धारित समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे।

बता दें कि पंजाब सरकार ने मई महीने में ही पारा 48 डिग्री होते देख बच्चों की सेहत के मद्देनजर सभी स्कूलों में 30 जून तक छुट्टियां करने के आदेश जारी कर दिए थे। सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने जब उक्त आदेश जारी किए तो कई स्कूलों में तो मई महीने की परीक्षाएं चल रही थी तथा कइयों में अभी शुरू ही होनी थीं कि विभाीगय सख्ती के चलते स्कूलों ने छुट्टियों के बाद ही उक्त परीक्षाएं कंडक्ट करने का फैसला लिया। अब जब सोमवार से बच्चे स्कूल आएंगे तो कक्षाएं लगाने से पहले एग्जाम में अपीयर होंगे।