बसपा को समर्थन देने पर सी.एम. मान ने सुखबीर बादल को लिया निशाने पर, कहा…..

62
0

जालंधर : जालंधर उपचुनाव में अकाली दल द्वारा बसपा को समर्थन दिए जाने पर सी.एम. मान ने सुखबीर बादल को निशाने पर लिया है। सी.एम. मान ने एक टवीट के जरिए कहा है कि अकाली दल बादल की हालत देखो…. तकड़ी किसी और उम्मीदवार के पास…. सुखबीर बादल किसी अन्य के हक में…… लोगों को भेड़-बकरियां समझ रखा है इन्होंने…… सुखबीर बादल जी आप बसपा के हक में जालंधर रैलियां करोगे .??? बिल्कुल भी नहीं…. रब्ब बड़ा बलवान है।

जिक्रयोग्य है कि अकाली दल में गत दिवस यह खबर सामने आई थी कि अकाली दल ने जालंधर वेस्ट उच चुनाव की उम्मीदवार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। सुरजीत कौर से अकाली ने खुद को अलग कर लिया है। वहीं अब सुखबीर बादल द्वारा बसपा को समर्थन देने की बात कही जा रही है, जिस पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने टवीट के जरिए सुखबीर बादल को निशाने पर लिया है।