Jalandhar By Election में अकाली दल के समर्थन के बाद BSP का बयान

36
0

पंजाब डेस्क: शिरोमणि अकाली दल ने जालंधर वेस्ट उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। इस पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में दिए गए समर्थन के लिए शिरोमणि अकाली दल का धन्यवाद किया है।

गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इंडिया अलायंस के जरिए संविधान की रक्षा के नाम पर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग का वोट लेकर बड़ी संख्या में सांसद जीते। जब देश में विपक्ष का नेता बनाने की बात आई तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीछे कर राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बना दिया गया, जो अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों पर सीधा प्रहार है। गढ़ी ने सभी पार्टियों से अपील की कि वे बहुजन समाज पार्टी का समर्थन करें ताकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को हराकर पंजाब के लोगों का राजनीतिक भविष्य सुरक्षित किया जा सके।