Jalandhar : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मंजर देख सहमे लोग

82
0

गोराया : गोराया में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है, जिसने एक बुलेट मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक पटियाला नंबर की स्विफ्ट कार जो गुरदासपुर से पटियाला जा रही थी, महला गांव के गेट के पास पुल से उतर रही थी तभी कार अनियंत्रित हो गई और रॉयल एनफील्ड बुलेट पर जा रहे एक युवक से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार एक पेड़ से टकराने के बाद नहर में पलट गई और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतक युवक की अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल फिल्लौर में रखवा दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि मृतक युवक कहां का रहने वाला है।