Punjab-चंडीगढ़ में Monsoon को लेकर बड़ा Update, जानें कैसा रहेगा आगे का हाल

63
0

पंजाब डेस्कः पंजाब भर में मौसम के बदलाव के कारण लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इसी बीच मानसून को लेकर निदेशक ने बताया कि अभी तक की परिस्थितियों के मुताबिक जून के आखिरी हफ्ते में मानसून की दस्तक हो सकती है।

PunjabKesari

मौसम विभाग अनुसार आज शुक्रवार को भी बारिश और धूल भरी आंधी के चलने की संभावना बनी रहेगी । वहीं शनिवार को बारिश तो नहीं होगी लेकिन तेज हवांए चलेंगी। इन दिनों सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से अभी अगले 2 दिन बढ़ते तापमान में राहत मिलेगी। 23 जून से एक बार फिर तापमान में इजाफा होना शुरू होगा। बता दें कि बुधवार शाम को पंजाब के माझा और दोआबा इलाके में तूफान आया और उसके बाद हल्की बारिश हुई। इसका असर मालवा में भी देखने को मिला है,  अमृतसर के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिला जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट, रोपड़, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, मोहाली और पटियाला के कुछ इलाकों में तूफान के बाद बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है।