नेशनल डेस्क: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर होगा।
ब्रिजटाउन में भारतीय टीम का अनलकी रिकॉर्ड
भारतीय टीम के लिए केनिंग्सटन ओवल का मैदान अब तक भाग्यशाली साबित नहीं हुआ है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा है। पहला मुकाबला 7 मई 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, जिसमें टीम को 49 रनों से हार मिली थी। दूसरा मुकाबला 9 मई 2010 को वेस्टइंडीज के खिलाफ था, जिसमें भारतीय टीम 14 रनों से पराजित हुई थी।
टी20 में भारत और अफगानिस्तान का रिकॉर्ड
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 8 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से भारत ने 7 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है।
A special interaction despite a washout in Florida 🤝
✈️ Next Stop: Barbados 🏖️#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/0KtT5nlR1l
— BCCI (@BCCI) June 17, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
अफगानिस्तान टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।