बहन की शादी के दिन हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगों की हुई मौत

54
0

जालंधर(सुरिंदर): महानगर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आपको बता दें कि नकोदर चौक के पास एक टिप्पर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक अपनी बहन की शादी के लिए मकसूदां मंडी से सब्जियां लेकर आ रहे थे, लेकिन दोआबा स्कूल के पास कूड़े के ढेर के पास एक टिप्पर ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों युवकों के शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। बताया जा रहा है कि आज बहन की शादी होनी थी, लेकिन इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुखद हादसे में तरणजीत सिंह और उनके पिता की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और दोनों के शव को कपड़े से ढक दिया। आगे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।