3-4 दिन पहले लगवाया AC फटने से घर में हुआ धमाका ! अंदर मौजूद थे लोग…दिल दहला देगा मामला

82
0

डेराबस्सीः डेराबस्सी के विश्वकर्मा मोहल्ला में पहली मंजिल पर चल रहा एसी अचानक फट गया, जिससे घर में आग लग गई। गनीमत यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ, आग लगने के बाद हॉल में आराम कर रहे पालतू कुत्ता जाली का दरवाजा खोलकर बाहर आ गया। वहीं शोर मचने पर आस-पास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिन्होंने आग पर काबू पाया।

जानकारी देने वाले पीड़ित कृष्ण कुमार बल्ला ने बताया कि 3-4 दिन पहले लगा नया ए.सी. पहली मंजिल के हॉल में चल रहा था और कुत्ता अंदर था, परिवार के लोग नीचे थे। सुबह करीब 11:30 बजे एसी फट गया, जिससे सोफे पर आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया। आग से घर में रखे सोने के आभूषण, एलईडी, मंदिर, कीमती सोफा और अन्य सामान जल गया। जिससे उन्हें करीब साढ़े 6 से 7 लाख का नुकसान हुआ।