Weather : पंजाब के इन हिस्सों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी, जानें मौसम की पूरी जानकारी

56
0

पंजाब डैस्क : पंजाब के कुछ हिस्सों में हीट वेव को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने पंजाब के तीन जिलों मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में हीटवेव का ओरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते लोगों को बिना वजह घरों से न निकलने की सलाह दी गई है, जबकि फाजिल्का में हीटवेव के साथ तेज हवाएं चलने व बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार 5 जून को पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश के भी असार हैं,  जिसके बाद गर्मी से हलकी राहत व तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। बता दें कि बीते दिन चली तेज हवाओं व हल्की बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से भी लोगों ने राहत की सांस ली।

पंजाब में प्रचंड गर्मी का कहर लगातार जारी है। दिनों -दिन पारा चढ़ रहा है और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। गर्म हवाओं की वजह से राज्य के अधिकतर जिलों का तापमान 44-45 डिग्री के पार पहुंच गया है।
गर्मी का आलम यह है कि लोगों का अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। तेज गर्मी और लू की वजह से लोगों की तबीयत खराब हो रही है।