नेशनल डेस्क : लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान खत्म हो गया है। थोड़ी ही देर में एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। इस दौरान सियासी पार्टियों ने एक दूसरे पर निशाने साधने शुरू कर दिए है। बता दें कि 4 मई को पूरे देश की सभी सीटों पर नतीजे आएंगे।
आज सातवें चरण का मतदान उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, और केद्र शासित राज्य चंडीगढ़ में हुआ। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब में शाम 5 बजे तक 55.20 %, बिहार में 48.86 %, चंडीगढ़ में 62.80 %, हिमाचल प्रदेश में 66.56 %, झारखंड में 67.95% , उड़ीसा में 62.46%, पंजाब में 55.20%, उत्तर प्रदेश में 54.00%, पश्चिम बंगाल में 69.89% वोटिंग हुई है। इसी के साथ पूरे चरण की लगभग 58.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है।