मुलभुत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे उद्योग :सुनील शर्मा

88
0

मुलभुत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे उद्योग :सुनील शर्मा

ग्राउंड लेवल पर आकर देखिए ,नरक जैसे हालातो में चल रही इंडस्ट्री :सुनील शर्मा

इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने केजरीवाल के सामने रखी यह मगे

 

 

EVENT: VAYAPAR MILNI
DATE: 29.5.24

श्रीमान अरविंद केजरीवाल जी,
मुख्यमंत्री, दिल्ली व कन्वीनर आम आदमी पार्टी
नमस्कार।

RESPECTED SIR ,
मैं, SUNIL SHARMA PRESIDENT, ENGINEERING INDUSTRIES ASSOCIAION, JALANDHAR
आपसे निवेदन करता हूँ कि यदि आप सच में उद्योगों की उन्नति देखना चाहते हैं तो रैडिसन और बाथ कैसल को छोड़कर, ग्राउंड लेवल पर उद्योगिक क्षेत्रों में जाकर उनकी वास्तविक स्थिति को अनुभव करें। आपके राज में इंडस्ट्रीज नर्क जैसी स्थिति में अपना काम चला रही हैं। डिप्टी कमिश्नर श्री। हिमांशु अग्रवाल जी ने भी पिछले दिनों हमारे क्षेत्र का दौरा किया था और इलाके की भयावह स्थिति देखकर हैरान रह गए कि उद्योगपति किस स्थिति में अपना गुजारा कर रहे हैं। यहां न तो सड़कें सही हैं, न ही सीवरेज की व्यवस्था, न पानी की सुविधा और न ही कोई सामाजिक सुरक्षा। इन्हीं कारणों से हमारी अगली पीढ़ी भी यहाँ रहकर उद्योग चलाने में रुचि नहीं रखती है और वे गुजरात, छत्तीसगढ़ या महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जाना चाहती हैं या फिर विदेश जाना चाहती हैं।
प्रवासी मजदूर भी यहाँ आने के लिए तैयार नहीं हैं। यहाँ आए दिन लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं। हमारे ग्राहक भी डर के मारे पंजाब आने से बचते हैं। उनका कहना है कि आप पंजाब छोड़कर उद्योग दूसरी राज्य में लेकर जाएं, तब हम आपकी फैक्ट्री में विजिट भी करेंगे और आपसे व्यापार भी करेंगे, क्योंकि पंजाब आना सुरक्षित नहीं है और यहाँ आए दिन सड़क जाम की समस्याएं भी होती रहती हैं और वो सरकार द्वारा समर्थित होती हैं।
फिर भी हमारी कुछ समस्याएं एवं मांगें निम्नलिखित आपकी सेवा में समर्पित हैं।
1. औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, सीवरेज और पानी की व्यवस्था को ठीक किया जाए।
2. सामाजिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए।
3. 0.25% टैक्स, जो किसी भी प्रकार के लोन लेने पर लगाया गया है, को रद्द किया जाए।
4. पावर सप्लाई मीटर का कोई भी खर्चा उद्योग पर न लगाया जाए।
5. M.S.M.E काउंसिल की बैठक को नियमित कर मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए।
6. इन्वेस्ट पंजाब में पेंडिंग फाइलों को जल्द निपटाया जाए।
7. उद्योग से संबंधित हर सरकारी कमेटी में उद्योग के प्रतिनिधि को MEMBER बनाया जाए।
8. 30 साल से नया औद्योगिक फोकल पॉइंट नहीं बनाया गया, नया फोकल पॉइंट बनाया जाए और पुराने औद्योगिक क्षेत्रों के रखरखाव के लिए स्मार्ट इंडस्ट्री फंड की व्यवस्था की जाए।
9. एग्जीबिशन सेंटर बनाया जाए।
और अभी भी कई छोटी-बड़ी समस्याएं हैं जिनका हल किया जाना बहुत जरूरी है।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाएं ताकि हमारे उद्योगों को बेहतर परिस्थितियाँ मिल सकें और हम अपनी इंडस्ट्रीज को सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुंचा सकें।

धन्यवाद।

सादर,

SUNIL SHARMA
PRESIDENT,
ENGINEERING INDUSTRIES ASSOCIATION , JALANDHAR