लुधियाना : जिला मजिस्ट्रेट-कम-जिला चुनाव अधिकारी साक्षी साहनी ने आगामी 1 जून को मतदान दिवस के मद्देनजर 30 मई को शाम 6 बजे से 1 जून को मतदान तक पूरे जिले में ड्राई डे घोषित किया है। वहीं, जिला चुनाव अधिकारी साहनी ने यह भी बताया कि जिले में 4 जून जिस दिन वोटों की गिनती होगी को भी ड्राई डे घोषित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट-कम-जिला चुनाव अफसर ने बताया कि इन दिनों में देसी और विदेशी शराब सहित सारे शराब के ठेके बंद रहेंगे। किसी भी होटल, रेस्तरां, क्लब और अन्यों को उनके अहाते में शराब परोसने/ स्टोर करने/बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे शराब के ठेके, होटल, रेस्तरां, क्लब भले उन्हें शराब रखने और सप्लाई करने के लिए अलग-अलग श्रेणियों के लाइसेंस जारी किए गए हों को भी उपरोक्त समय 30 मई शाम 6 बजे से 1 जून वोटिंग की समाप्ती तक और 4 जून गिनती वाले दिन को भी शराब परोसने की आज्ञा नहीं होगी। जिला चुनाव अफसर साहनी ने बताया कि यह आदेश आम चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने और कानून व्यवस्था बनाई रखने के लिए जारी किए गए हैं।