पंजाब डेस्कः पंजाब में लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के बड़े राजनेता इस वक्त पूरे पंजाब में रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच जालंधर से आजाद उम्मीदवार नीटूं शटरां वाला भी पीछे नहीं रहा।
आज भीषण गर्मी में जालंधर की सड़कों पर नीटूं शक्तिमान की ड्रैस पहनकर अपनी बहन के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आए। इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए नीटू ने लाइसैंस को लेकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को लाइसेंस के रेट कम करने चाहिए। साथ ही भगवंत मान सरकार पर भी हमला बोलते कहा कि राज्य के टोल प्लाजा बंद होने चाहिए, सबसे महंगा लुधियाना को टोल प्लाजा बंद होना चाहिए नहीं तो उसका रेट 50 रुपए किया जाना चाहिए।