Moosewala को याद कर Raja Warring ने किया Tweet, लिखीं ये बातें…

41
0

पंजाब डेस्क: पंजाबी गायक सिद्ध मूसवाला की हत्या को आज 2 साल पूरे हो गए है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रस के प्रधान और लोक सभा का चुनाव 2024 के लिए लुधियाना से उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट करके सिद्ध मूसेवाला को याद  किया है। उन्होंने लिखा सिद्धू मूसेवाला हमेशा सबके दिलों में रहेगा।

PunjabKesari

राजा वड़िंग ने लिखा,   “आंखों से गिरते आंसुओं को कभी रोका नहीं जाता, चढ़ती जवानी में बिछड़े वीरों का दुख झेला नहीं जाता। Miss you Yara …तू हमेशा दिलों में रहेगा।” बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने मनसा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से हार गए। 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।