कस्टम विभाग ने कसा शिकंजा, दुबई से आए यात्री लाखों का सोना जब्त

55
0

अमृतसर : श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से आए एक यात्री से 953 ग्राम सोना जब्त किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत लगभग 44 लाख रुपए आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार यात्री ने तीन कैप्सूल में सोने को पेस्ट फोम में बनाकर अपनी गुदा में छिपाया हुआ था और कस्टम विभाग को चकमा देने के प्रयास में था, लेकिन विभाग की पैनी नजर और तजुर्बेकार अधिकारियों को चकमा देने में नाकाम रहा, फिलहाल गिरफ्तार किए गए यात्री के बैकवर्ड व फावर्ड लिंकज का पता लगाया जा रहा है।