साहनेवाल : पंजाब पुलिस अक्सर ही अपने कारनामों के कारण चर्चा बटोरती रहती है। कुछ ऐसा ही कारनामा पंजाब पुलिस के एक सहायक थानेदार द्वारा कथित तौर पर किया गया जो समराला थाने में तैनात बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार चौकी कटानी कलां की पुलिस को दी शिकायत में कटानी कलां निवासी जतिन्द्रपाल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह ने बताया कि कृषि का कार्य करता है। गत 23 मई रात्रि करीब पौने 12 बजे वह अपनी कार में कटाणी कलां के बस अड्डे से घर जा रहा था। जब वह घर के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक बैलीनो कार चालक उसकी गाड़ी की तरफ वाहन ले आया। उसने अपना बचाव करते हुए गाड़ी साइड नाली में उतार दी। बैलीनो चालक ने अपनी गाड़ी फिर भगा ली जिसे उसने चंडीगढ़ रोड़ की तरफ जाने वाली सड़क पर जाकर रोक लिया।
उसने देखा कि बैलीनो चालक पंजाब पुलिस का ए.एस.आई. है, जिसने संभवत: नशा किया हुआ था व वर्दी पहनी हुई थी। जतिन्द्रपाल ने कहा कि जब उसे समझाने की कोशिश की तो सहायक थानेदार ने अपने आप को ऊंचा रुतबे वाला बताते हुए अपना पिस्टल निकाल लिया व हवा में 2-3 फायर कर दिए। जतिन्द्रपाल ने बताया कि उसने डरते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद चौकी कटानी कलां की पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि फायर करने वाले थानेदार का नाम सुराजदीन है जो समराला थाने में तैनात है। पुलिस ने सुराजदीन के खिलाफ आर्म्ज एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।