जालंधर : पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना पतारा की पुलिस ने नशा करने के आदी 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी समेत 3 युवक अभी इस मामले में फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।
काबू किए गए आरोपियों की पहचान हरमनजोत सिंह पुत्र स्व. कुलवंत सिंह, गुरजीत सिंह जीता पुत्र जीवन लाल दोनों निवासी गांव पतारा तथा परगट सिंह सोनू पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी मकान नंबर-309 न्यू जोगिंदर नगर रामा मंडी के रूप में हुई है। फरार आरोपियों में त्रिलोक लाल उर्फ हरमन संधू सोनू पुत्र तरसेम लाल, गगनदीप पुत्र कुलवंत सिंह व संदीप कुमार शीपा पुत्र मोहिंदर पाल तीनों निवासी गांव पतारा शामिल हैं।
उक्त सभी आरोपी हरमन संधू उर्फ सोनू के घर में बैठकर नशा कर रहे थे। इस संबंधी सूचना मिलने पर थाना पतारा की पुलिस ने वहां रेड की। इस दौरान हरमन संधू व उसके साथियों ने पुलिस मुलाजिमों बरजिंदर पाल तथा जसवीर सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और खुद छत पर चढ़कर पुलिस मुलाजिमों पर ईंटें-पत्थर फैंकते हुए उन्हें गालियां निकालते हुए फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल कर ली है।