जालंधर : राज्य में लोकसभा चुनावों को देखते राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। इसी के बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी आज डेरा ब्यास पहुंचे और वहां पर डेरा प्रमुख बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों से विशेष मुलाकात की। इस बारे सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए चरणजीत चन्नी ने लिखा है कि आज वह डेरा ब्यास बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों से मिले और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिक्रयोग्य है कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू, खडूर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लालजीत भुल्लर, चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी व अन्य कई नेता डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंद्र ढिल्लों से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद ले चुके हैं।