Loksabha Election: चर्चा में रवनीत बिट्टू, BJP को जारी हुआ नोटिस

72
0

लुधियाना: BJP उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने नामांकन पत्र दर्ज करने से पहले रैली और रोड शो निकाला। जिसका नोटिस चुनाव आयोग और नगर निगम द्वारा भेजा गया।

जानकारी के अनुसार  रैली और रोड शो करने के बाद नगर निगम और चुनाव आयोग की तरफ से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, झंडे उतारने की कार्रवाई की जा रही है जो बीजेपी द्वारा लगवाए गए थे। नगर निगम और चुनाव आयोग का कहना है कि रोड शो और रैली निकालने के लिए कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। सड़क का रस्ता जाम किया गया था। सरकारी प्रापर्टी जैसे फ्लाईओवर, खंभे वगैरह पर बैनर, होर्डिंग्स लगाए गए थे जोकि अब उतारे जा रहे हैं।

PunjabKesari

चुनाव आयोग की तरफ से रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा को नोटिस जारी किया जा रहा है। यह कार्रवाई जगराओं पुल से लेकर भारत नगर चौंक तथा भारत नगर चोंक से लेकर DC ऑफिस तक के एरिया में की जा रही है।