जालंधर चुनाव अब जोर पकड़ने लगा

59
0

जालंधर : महिन्द्र सिंह केपी के धर में ही मुख्य चुनाव आफिस बन गया है। पुराने कांग्रेसी और कई चुनाव लड़ चुके महिन्दर सिंह केपी अकाली दल के लिए चुनाव मैदान में है, जालंधर की राजनीती लगातार जोर पकड़ रही है, हर उम्मीदवार का बैठकों का दौर शुरू हो गया हैं. कांग्रेस से आप में गए सुशिल रिंकू 2023 में सांसद बने और अब आप द्वारा उम्मीदवार ऐलान किए जाने के बावजूद वे भाजपा ज्वाइन कर गए थे।
कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को जालंधर से उम्मीदवार बनाया है। आप ने अकाली दल के पवन टीनू को आप में ज्वाइन करा कर उन्हें आम आदमी पार्टी जालन्धर से उम्मीदवार भी बनाया है।
लेकिन अगर चुनाव विश्लेषण करने वालों की माने तो जालंधर की राजनीती में सभी उम्मीदवार अपने खेल में माहिर खिलाड़ी हैं कोई भी कयास लगाना मुश्किल है। आने वाले दिनों में दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
जालन्धर में पांच बराबर के उम्मीदवार मैदान में है, इसलिए टीवी चैनल अलग अलग सम्भावना बता रहे हैं। यहाँ देखने वाली एक बात है कि यह चुनाव पिछले चुनावों से अलग तो है । जालंधर की राजनीती में ऐसी स्थितियां में इस बार शायद परिणाम भी अलग हो सकती है।