जालंधरः जालंधर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू की पत्नी सुनीता रिंकू का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
दरअसल, सुनीता रिंकू भाजपा के एक कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने आम आदमी को वोट देने की बात कह डाली। वहीं वहां मौजूद किसी ने सुनीता रिंकू को कुछ कहा, तो जिसके बाद उन्होंने लोगों से एक-एक वोट भाजापा को देने की अपील की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही है।
बता दें कि सुनीता रिंकू और उनके पति सुशील रिंकू, जो पहले आम आदमी पार्टी में थे, जिन्होंने पिछले दिनों ही भाजपा ज्वाइन की है। पार्टी ने जालंधर सीट से रिंकू को मैदान में उतारा है। वहीं पंजाब की 13 सीटों पर 7वें चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसको लेकर हर पार्टी की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही है।